I Am Shakti Udan Yojana: महावारी के समय महिलाओं के शरीर में कई प्रकार के बदलाव होते हैं। लेकिन हमारे समाज में महिलाओं और किशोरियों में माहवारी को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है। समाज में इन भ्रांतियों और भेदभाव का सामना महिलाओं को हमेशा ही करना पड़ता है जो महिलाओं के लिए काफी ज्यादा पीड़ादायक और कष्टदायक होता है। महावारी और शरीर की समस्याओं के प्रति अगर जागरूकता नहीं होगी तो इसकी वजह से कई बार गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं।
राजस्थान सरकार ने इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर आई एम शक्ति उड़ान योजना की शुरुआत की है जिससे किशोरियों को हेल्थ और हाइजीन की सुरक्षा की जानकारी के साथ ही निशुल्क सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए जा रहे हैं। गांव गांव जाकर महावारी की भ्रांतियों को दूर किया जाता है। राजस्थान की कोई भी निवासी महिला अथवा बालिका इस योजना का लाभ ले पाएगी।
इस आर्टिकल में आज हम आपको इस योजना से जुड़ी हुई पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंततः ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
I Am Shakti Udan Yojana – Highlights
Name of Post | I Am Shakti Udan Yojana |
Post Type | Sarkari Yojana |
Year | 2023 |
Apply Mode | Online |
Beneficiaries | Rajasthan Citizens |
महावारी के दौरान होने वाली समस्याएं
महावारी शरीर में बदलाव के कारण होती है। इसकी वजह से गर्भाशय से रक्त स्त्राव होने लगता है जिसे हम महावारी कहते हैं। माहवारी के दौरान महिलाओं और किशोरियों को सर दर्द, पेट दर्द, ठंड, मरोड़, पीठ दर्द, चिड़चिड़ापन, खून की कमी जैसी कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है।
I Am Shakti Udan Yojana का उद्देश्य
- आईएम शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
- महिलाओं एवं बच्चों में माहवारी के दिनों में कई प्रकार की समस्याएं होती हैं जिसकी जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
- राज्य की सभी महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
- राज्य में सेनेटरी नैपकिन बनाने हेतु ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
I Am Shakti Udan Yojana के लाभ और विशेषताएं
- राजस्थान राज्य सरकार की कार्यकाल 3 साल पूरे होने पर इस योजना की शुरुआत की गई।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 12000000 महिलाओं और बालिकाओं को चरणबद्ध तरीके से इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
- प्रथम चरण में सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं और बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए जा रहे हैं।
- दूसरे चरण में राज्य के शिक्षण संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए जाएंगे।
- राज्य सरकार का मकसद गरीब महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन प्रदान करना है।
- राज्य के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में काम काम करने वाली पढ़ने वाली किशोरियों महिलाएं इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकती हैं।
- इस योजना के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।
I Am Shakti Udan Yojana की पात्रता
- आवेदन करने वाली महिला और बालिका राजस्थान के मूल निवासी हो।
- आवेदन करने वाली बालिकाओं महिला की उम्र 11 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ही मिलेगा।
I Am Shakti Udan Yojana – आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक
- ताजा खींची गई पासपोर्ट फोटो
- एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
I Am Shakti Udan Yojana की आवेदन प्रक्रिया
सरकार ने हाल ही में इस योजना की घोषणा की है सरकार की तरफ से अभी तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। हालांकि इस योजना का लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलना शुरू हो गया है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस योजना का लाभ निशुल्क उठाया जा सकता है। इस योजना के तहत निशुल्क सैनिटरी नैपकिन फ्री में बांटे जा रहे हैं।