Rajasthan Free Mobile Yojana, Ashok Gehlot: राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी के द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को मोबाइल दिया जाएगा। यह मोबाइल फ्री में उन्हें प्राप्त होगा।
क्या है इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान में चल रही है, जिसे शुरू करने का काम अशोक गहलोत जी के द्वारा किया गया है। इस योजना का फायदा चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को तो मिलेगा ही।
इसके अलावा कक्षा 9 से लेकर के 12वी और कॉलेज तथा दूसरे higher-level की क्लास में पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को भी मोबाइल योजना के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा।
गवर्नमेंट के द्वारा योजना के अंतर्गत साल 2023 में 10 अगस्त से मोबाइल फोन का वितरण करना चालू कर दिया गया है। योजना के अंतर्गत जो मोबाइल मिलेंगे, उसमें 3 साल का इंटरनेट भी फ्री में प्राप्त होगा।
यह दस्तावेज लगेंगे
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- एसएसओ आईडी
- पेंशन का पीपीओ नंबर
- पैन कार्ड
- जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे करें इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना में आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने जिला और ब्लॉक लेवल पर आयोजित होने वाले शिविर में जाना है।
- वहां पर जाने के बाद आपको मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लेनी है।
- अब अधिकारी के द्वारा आपसे दस्तावेज देने की डिमांड की जाएगी, तो आपको दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा कर देनी है।
- इसके बाद अधिकारी के द्वारा ही आपके एप्लीकेशन फॉर्म को भरा जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पश्चात आपको पैसा दिया जाएगा, जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
- अब आपको दूसरे काउंटर पर जाकर के अपनी पसंद का मोबाइल खरीद लेना है।
यह है योजना का टोल फ्री नंबर
यदि आप राजस्थान में चल रही इस योजना के बारे में घर बैठे ही अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप योजना के टोल फ्री नंबर पर फोन कॉल कर सकते हैं। इस योजना का टोल फ्री नंबर 181 है।